Workshop on Scene of Crime - घटना स्थल के लिए हुआ एविडेंस कलेक्शन किट के डेमोन्सट्रेशन
Workshop on Scene of Crime - घटना स्थल के लिए हुआ एविडेंस कलेक्शन किट के डेमोन्सट्रेशन

विशेष संवादाता, रायपुर

रायपुर कलेक्टोरेट परिसर स्थित रेडक्राॅस भवन के सभा कक्ष में अपराधों के घटना स्थल(सीन आफ क्राईम) पर पाये जाने वाले भौतिक साक्ष्यों को वैज्ञानिक तरीके से संरक्षित/संकलित/पैकिंग/सीलिंग एविडेन्स कलेक्शन के डिमोंस्ट्रेशन के संबंध में विधि विज्ञान प्रयोगशाला द्वारा रेंज स्तरीय संयुक्त रूप से कार्यशाला आयोजित की गई।

कार्यशाला में पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज, रायपुर बी.एन.मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर प्रशांत अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रायपुर कीर्तन राठौर, नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली रायपुर योेगेश साहू, नगर पुलिस अधीक्षक माना रायपुर सुश्री कल्पना वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक अजाक रायपुर सुश्री ज्योत्सना चैधरी, नगर पुलिस अधीक्षक आई.यू.सी.ए.डब्ल्यू रायपुर सुश्री ललिता मैहर सहित रायपुर रेंज के अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।