कस्टम मिलिंग

अंबिकापुर। प्रदेश में धान की खरीदी शुरू होते ही अवैध धान को खरीदी केंद्रों में खपाने के साथ ही कस्टम मिलिंग का गड़बड़  झाला भी शुरू हो गया है। ऐसे ही एक मामले में मुखबिर की सूचना पर एसडीएम प्रदीप साहू ने अवैध तरीके से धान का परिवहन करते एक ट्रक को जप्त किया है।

तय राइस मिल के बजाय कहीं और परिवहन

एसडीएम के मुताबिक ट्रक में 280 क्विंटल धान लोड है। सूचना मिली थी कि लुंड्रा ब्लॉक के बटवाही धान खरीदी केंद्र से DO जारी हुआ है, और जिस राइस मिल में धान लेकर जाना है, वहां न ले जाकर अंबिकापुर -बिलासपुर मार्ग की ओर दूसरे राईस मिल ले जाया जा रहा है। एसडीएम ने मौके पर धान परिवहन कर रहे ट्रक को पकड़ कर पंचनामा तैयार कर धान को जप्त कर लिया और नजदीकी थाने को ट्रक सहित धान को सुपुर्द कर दिया गया हैं।

एसडीएम प्रदीप साहू ने कहा कि कस्टम मिलिंग के नियमों के आधार पर जांच कर आगे की कार्यावही की जायगी, और अगर गड़बड़ी पाई गई तो कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर