वर्जीनिया। America Shooting: अमेरिका के वॉलमार्ट स्टोर में अज्ञात हमलावर की गोलीबारी में अब तक 10 लोगों की जान जा चुकी है, वहीं कई लोग गंभीर रूप से जख्मी भी हुए हैं। गोलीबारी यह वारदात अमेरिका में वर्जीनिया के चेसापीक में हुई है।

घटना की सूचना मिलते ही का पुलिस ने वॉलमार्ट के आसपास के इलाके को सील कर दिया है। पुलिस ने हमलावर की धरपकड़ शुरू कर दी है। बता दें कि अमेरिका के इंडियाना में 18 जुलाई को ग्रीनवुड पार्क मॉल में फायरिंग की घटना हुई. मास शूटिंग के दौरान 10 लोग गोलीबारी का शिकार हुए, इनमें से 3 की मौत हो गई।
सबसे ज्यादा खतरनाक घटना 15 मई को अमेरिका के टेक्सास में सामने आई थी। जब उवाल्डे शहर में 18 साल के लड़के ने स्कूल में घुसकर गोलियां बरसाईं और 19 छात्रों समेत 23 लोगों की मौत हो गई। इस हमले में 3 शिक्षक भी अपनी जान गंवा बैठे।