रायपुर। प्रदेश में 1 और दो दिसंबर को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया है। इसी बीच भूपेश कैबिनेट को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। भूपेश कैबिनेट की अहम बैठक आज होगी। भूपेश कैबिनेट की यह बैठक आज दोपहर 12 बजे मुख्यमंत्री निवास में होगी। इस बैठक में विधानसभा के विशेष सत्र को लेकर चर्चा होगी। साथ ही विधानसभा सत्र से पहले ST आरक्षण पर कैबिनेट में चर्चा होगी। विधानसभा के विशेष सत्र के लिए रणनीति भी तैयार की जाएगी।
