बगैर अनुमति आवाज और चेहरे का इस्तेमाल करने वालों के खिलाफ हाईकोर्ट पहुंचे अमिताभ बच्चन
नई दिल्ली। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन काफी लोकप्रियता अभिनेता हैं। दुनियाभर में मशहूर होने के कारण कुछ लोगों द्वारा उनकी आवाज और चेहरे इस्तेमाल किया जा रहा है। इसके लिए उन्होंने अमिताभ बच्चन से किसी प्रकार की अनुमति नहीं ली है। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने बिना अनुमति उनकी आवाज, नाम और तस्वीर का इस्तेमाल करने के खिलाफ हाईकोर्ट का रुख किया है। वहीं  दिल्ली हाई कोर्ट ने टेलीकॉम मिनिस्ट्री समेत संबंधित विभाग को अमिताभ बच्चन से संबंधित चीजों को हटाने के लिए कहा है। इससे पहले अमिताभ बच्चन ने दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर कहा था कि बिना उनके अनुमति के उनकी इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी का इस्तेमाल किया जा रहा है।

अमिताभ ने याचिका में अपने नाम, इमेज, आवाज और व्यक्तित्व विशेषताओं की सुरक्षा की मांग करते हुए दिल्ली हाई कोर्ट में सूट दाखिल किया था। उन्होंने  उनके नाम, इमेज, आवाज और वैयक्तिक विशेषताओं को बिना अनुमति के व्यवसायिक उपयोग किए जाने पर रोक लगाने की मांग की है। इस मामले में सिंगल जज जस्टिस नवीन चावला सुनवाई करेंगेष