IFS दीपक मित्तल को PMO में OSD की जिम्मेदारी, संयुक्त सचिव रुद्र गौरव श्रेष्ठ को सेवा विस्तार

नई दिल्ली। भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) के तीन अधिकारियों को बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) में विभिन्न पदों पर नियुक्त किया गया। इसके तहत आईएफएस दीपक मित्तल को पीएमओ में ओएसडी बनाया गया है।

वहीं, आईएफएस विपिन कुमार और आईएफएस निधि तिवारी को पीएमओ में अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। वहीं, आईएफएस रुद्र गौरव श्रेष्ठ को बतौर संयुक्त सचिव सेवा विस्तार दिया गया है।

jagran

कार्मिक मंत्रालय द्वारा हाल ही में जारी एक आदेश में कहा गया है कि 1998 बैच के आईएफएस अधिकारी दीपक मित्तल को पीएमओ में विशेष कर्तव्य अधिकारी (ओएसडी) नियुक्त किया गया है। विपिन कुमार और निधि तिवारी को क्रमश: उप सचिव और अवर सचिव नियुक्त किया गया है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर