इंट्रानेसल 'फाइव आर्म्स' बूस्टर खुराक को DCGI की मिली मंजूरी

टीआरपी डेस्क। भारत के औषधि महानियंत्रक (DCGI) ने भारत बायोटेक के इंट्रानेसल ‘फाइव आर्म्स’ बूस्टर खुराक को कोविड-19 के सीमित उपयोग के लिए मंजूरी दे दी है। इस अपरूवल के साथ ही अब इंजेक्शन की जगह नाक के रास्ते कोरोना वैक्सीन दी जाएगी।

भारत बायोटेक के अनुसार नेजल डोज अब तक इस्‍तेमाल की जा रहीं अन्य कोरोना रोधी वैक्सीन से बिल्‍कुल अलग होने के साथ ही ज्‍यादा प्रभावी भी है। ये वैक्सीन नाक के जरिए शरीर में पहुंचेगी, इसलिए नाक के भीतर प्रतिरक्षा प्रणाली तैयार कर वायरस के प्रवेश करते ही उसे खत्‍म कर देगी। ऐसे में शरीर के अंदर दूसरे अंगों तक वायरस पहुंच ही नहीं पाएगा।

चीन में फिर कोरोना का कहर, कई शहरों में लॉकडाउन

कोरोना वायरस संक्रमण का खतरा अभी टला नहीं है। चीन में कोरोना वायरस संक्रमण ने एक बार फिर लोगों को तेजी से अपनी गिरफ्त में लेना शुरू कर दिया है। चीन में लगातार दूसरे दिन 30 हजार से ज्‍यादा कोरोना वायरस संक्रमण के मामले सामने आए थे। ऐसे में चीन के कई शहरों में लॉकडाउन लगा दिया गया है। ऐसे में यह कह पाना बेहद मुश्किल है कि कोरोना वायरस संक्रमण के मामले कब किस देश में तेजी पकड़ लें।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर