भोपाल। Narendra Saluja joins BJP:राहुल गांधी की मप्र से गुजर रही भारत जोड़ो यात्रा के दौरान भाजपा ने कांग्रेस को करारा झटका दिया है। मप्र कांग्रेस कमेटी के मीडिया विभाग में उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री व पार्टी प्रदेशाध्यक्ष कमल नाथ के करीबी नरेंद्र सलूजा ने भाजपा का दामन थाम लिया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी में उन्होंने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।

Narendra Saluja joins BJP: बता दें कि पिछले दिनों पीसीसी के मीडिया विभाग में हुए बदलाव के के बाद से ही वे पार्टी से नाखुश चल रहे थे। तब उन्होंने तल्ख तेवर में अपना इस्तीफा भी पार्टी नेता को भेज दिया था, लेकिन बाद में मान-मनौव्वल के बाद वे शांत हो गए थे।