रायपुर : CG PSC VACANCY: छत्तीसगढ़ प्रदेश में सरकारी नौकरी ढूंढ रहे युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है। CGPSC ने साल 2023 के एग्जाम के शेड्यूल जारी कर दिए हैं। एग्जाम 12 फरवरी 2023 को होंगे। मेंस की परीक्षा 11 से 14 मई के बीच हो सकती है। सिविल सर्विस परीक्षा अधिसूचना राज्य लोक सेवा आयोग के अनुसार 189 पदों पर होने वाली परीक्षा के लिए सबसे ज्यादा पद नायब तहसीलदार के 70 पद हैं।

डिप्टी कलेक्टर के 15, वित्त सेवा के 24, जेल अधीक्षक के 16 पद शामिल हैं। सीजी पीएससी की परीक्षा प्रदेश के सभी जिलों में होगी। जिलों के लिए अलग से कोड जारी किए गए हैं। इसके संबंध में जानकारी सीजीपीएससी की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है। 20 दिसंबर को ऑनलाइन आवेदन की तारीख खत्म होने के बाद त्रुटि सुधार के लिए 21 दिसंबर से 22 दिसंबर का समय तय किया गया है।

बता दे की सीजीपीएससी की तरफ से आयोजित की जाने वाली इस परीक्षा को 21 साल से लेकर 35 साल तक के कैंडिडेट दे सकते हैं। अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति अन्य पिछड़ा वर्ग महिला निशक्त जैसी छूट में अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष तक की गई है।

इस आदेश में पूरी कॉपी पढ़िए

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर