नई दिल्ली : भारत में 2023 के गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल सीसी शामिल होंगे। विदेश मंत्रालय की ओर से प्राप्त जानकरी के अनुसार गणतंत्र दिवस 2023 पर मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल सीसी विदेशी मेहमान होंगे। बता दे की पीएम नरेंद्र मोदी की तरफ से अब्देल फतह को निमंत्रण भेजा गया था, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया है। ये पहला मौका होगा जब मिस्र के राष्ट्रपति भारत में गणतंत्र दिवस के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि आएंगे।

जानकारी के अनुसार विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अक्टूबर 2022 में अपने मिस्त्र दौरे के दौरान राष्ट्रपति अब्देल फतह से मुलाकात की थी। तब अब्देल को प्रधानमंत्री की तरफ से राजकीय मेहमान बनने का आमंत्रण दिया था। करीब 2 साल बाद भारत के गणतंत्र दिवस समारोह में विदेशी मेहमान शामिल होंगे। इससे पहले कोरोना की वजह से विदेशी मेहमान शामिल नहीं हो पाए थे।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर