दो साल बाद आयोजित होने जा रहे गणतंत्र दिवस समारोह में आएंगे मिस्र से मेहमान

वेब डेस्क। भारत में इस बार गणतंत्र दिवस के अवसर पर मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी (Abdel Fattah Al Sisi) बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। विदेश मंत्रालय ने इसकी पुष्टि भी कर दी है। मिली जानकारी के मुताबिक, पीएम नरेंद्र मोदी की तरफ से अब्देल फतह को आमंत्रण भेजा गया था, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया है। यह पहला मौका है जब मिस्र के राष्ट्रपति भारत में गणतंत्र दिवस के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे।

बताया जा रहा है कि विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अक्टूबर 2022 में अपने मिस्त्र दौरे में राष्ट्रपति अब्देल फतह से मुलाकात की थी। तब अब्देल को प्रधानमंत्री की तरफ से राजकीय मेहमान बनने का आमंत्रण दिया था। विदेश मंत्रालय की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि भारत और मिस्र के बीच गहरे संबंध हैं। दोनों ही देश इस साल कूटनीतिक संबंध बनने की 75वीं सालगिरह मना रहे हैं।

दो साल बाद आएंगे विदेशी मेहमान

कोरोना संक्रमण की वजह से कोई विदेशी मेहमान बीते दो साल 2021 और 2022 के गणतंत्र दिवस समारोह में हिस्सा नहीं ले सके थे। ऐसे में दो साल बाद कोई विदेशी मेहमान गणतंत्र दिवस में शामिल होने भारत आ रहे हैं।

जी-20 में मिस्र को भारत का आमंत्रण

गौरतलब है कि भारत जी-20 समिट की मेजबानी करने जा रहा है। भारत ने समिट में गैर-सदस्यीय देशों को आमंत्रित किया है। इन देशों में मिस्र भी शामिल है। गणतंत्र दिवस और जी20 समिट, मिस्र के राष्ट्रपति एक साल में दो बार भारत का दौरा करेंगे।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर