टीआरपी डेस्क। हैदराबाद की सड़कों पर आज हैरान कर देने वाला दृश्य देखने को मिला। जब एक क्रेन आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगनमोहन रेड्डी की बहन वाईएस शर्मिला (YS Sharmila) की कार को खींचकर ले गई।

इतना ही नहीं इस दौरान शर्मिला भी कार के अंदर मौजूद थी। शर्मिल को हिरासत में भी लिया गया था। दरअसल वाईएस शर्मिला की वाईएसआर तेलंगाना पार्टी ने के.चंद्रशेखर राव सरकार के खिलाफ पदयात्रा शुरू की है। वारंगल में सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के समर्थकों और वाईएसआर तेलंगाना पार्टी (YSRTP) के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई थी। जिसके बाद उन्हें कल कुछ समय के लिए हिरासत में लिया गया था। शर्मिला की पदयात्रा अब तक लगभग 3,500 किलोमीटर की दूरी तय कर चुकी है। बता दें कि के.चंद्रशेखर राव सरकार पर इन्होंने भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं और इन आरोपों को लेकर ये पदयात्रा शुरू की है।
बता दें कि वह आज सुबह मुख्यमंत्री के .चंद्रशेखर राव के आधिकारिक आवास प्रगति भवन में पार्टी की विरोध रैली में शामिल हुईं थी। उनके कार में बैठने के तुरंत बाद ही पुलिस एक क्रेन लेकर आई जो उनकी कार को घसीट कर ले गई।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर