बड़ी खबर

टीआरपी डेस्क। छत्तीसगढ़ के पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश में भी आईएएस अधिकारी जैन को मुख्य सचिव की जिम्मेदारी दी जा सकती है। चौकिए मत हम बात कर रहे हैं 1989 बैच के आईएएस अधिकारी अनुराग जैन की।

 बता दें कि प्रदेश के मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस का कार्यकाल 30 नवंबर को समाप्त हो जाएगा। ऐसे में राज्य से लेकर केंद्र तक तीन नामों की चर्चा हो रही है जिसमें आईएएस अधिकारी अनुराग जैन का नाम सबसे आगे हैं। हालांकि चर्चा तो इस बात की भी है कि इकबाल सिंह बैंस का कार्यकाल बढ़ाया जा सकता है।

लेकिन अगर बैंस का कार्यकाल नहीं बढ़ाया जाता है तो केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर पदस्थ अनुराग जैन, अजय तिर्की और मध्य प्रदेश में अपर मुख्य सचिव मोहम्मद सुलेमान के नाम पर विचार हो सकता है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार को दिल्ली में रहेंगे। संभावना है कि वे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुख्य सचिव के नाम को लेकर चर्चा कर सकते हैं।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर