नई दिल्ली। Gujarat first phase of voting: गुजरात में 1 दिसंबर, गुरुवार को पहले चरण का मतदान होना है। इसके लिए सोमवार शाम चुनाव प्रचार थम जाएगा। आखिरी दिन सभी पार्टियां अपनी पूरी ताकत लगाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात में हैं, वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी चार रैलियां करेंगे। पहले बार गुजरात में चुनावों में किस्मत आजमा रही आम आदमी पार्टी के नेता भी ताबड़तोड़ रैलियां करेंगे।

बता दें, गुजरात में विधानसभा की कुल 182 सीटें हैं, जहां पहले चरण में 1 दिसंबर को 89 सीटों पर मतदान होगा। वहीं दूसरे चरण में शेष 93 सीटों पर 5 दिसंबर, सोमवार को वोट डाले जाएंगे। परिणाम 8 दिसंबर, गुरुवार को नतीजे आएंगे। उसी दिन हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भी वोटों की गिनती होगी।

प्रचार के आखिरी दिन सभी नेता लगाएंगे पूरी ताकत
भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज दाहोद, खेड़ा और अहमदाबाद जिलों में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। वहीं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा वड़ोदरा में दो और दाहोद में एक जनसभा करेंगे।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज वड़ोदरा में एक और गोधरा में एक रोड शो सहित तीन सभाओं को संबोधित करने वाले हैं। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी गांधीधाम में महिला सम्मेलन और रोड शो करेंगी। केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया और भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या सहित अन्य भाजपा नेता जगह-जगह जनसभा करेंगे।