Online Rail Safety Seminar - रायपुर रेल मंडल में हुआ ऑनलाइन संरक्षा सेमिनार
Online Rail Safety Seminar - रायपुर रेल मंडल में हुआ ऑनलाइन संरक्षा सेमिनार

टीआरपी डेस्क

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल में ट्रेनों के सुरक्षित परिचालन को लेकर ऑनलाइन संरक्षा सेमिनार का आयोजन किया गया। आज दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल के संरक्षा विभाग ने ट्रेनों के सुरक्षित परिचालन हेतु परिचालन, विधुत परिचालन, विधुत /सामान्य, वाणिज्य तथा इंजीनियरिंग विभाग के कर्मचारियों के साथ ऑनलाइन संरक्षा संगोष्ठी का आयोजन किया गया। सुरक्षा और संरक्षा को लेकर ऑनलाइन सेमिनार में स्पैड से बचाव के लिए बरती जाने वाली सावधानियां विषय पर चर्चा की गई।

इसमें विशेषकर शंटिंग के दौरान बरती जाने वाली सावधानियां, इंजीनियरिंग विभाग के द्वारा शीतकालीन सावधानियां, दुर्घटनाओं का विश्लेषण तथा ट्रेन में आग से बचाव एवं अग्निशामक यंत्र का उपयोग। इस संरक्षा सेमिनार में जे के पात्रा, सहायक मंडल संरक्षा अधिकारी/ रायपुर तथा संरक्षा सलाहकार , सुपरवाइजर, एवं फील्ड कर्मचारियों को मिलाकर कुल 54 लोगों ने संरक्षा संगोष्ठी में भाग लिया।