Traitor Controversy Of Rajasthan - विवाद के बाद पहली बार गहलोत-पायलट की नमस्कार
Traitor Controversy Of Rajasthan - विवाद के बाद पहली बार गहलोत-पायलट की नमस्कार

टीआरपी डेस्क

राजस्थान। गहलोत के सचिन पायलट को गद्दार कहने से शुरू हुए विवाद को निपटाने के लिए बीच का रास्ता निकाला गया है, दोनों ही नेताओं को साधने का फॉर्मूला अपनाया गया है। संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल राजस्थान के मामले को देख रहे हैं।

सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट पहली बार एक मंच पर आए हैं। बैठक में पहुंचने पर पायलट-गहलोत ने एक-दूसरे का अभिवादन किया। बैठक कांग्रेस संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल के नेतृत्व में आज कांग्रेस वॉर रूम में हुई। बैठक के बाद गहलोत और पायलट ने एकसाथ मीडिया से बातचीत की।

गहलोत ने कहा- राजस्थान में सब एकजुट हैं। गहलोत और पायलट एसेट ही हैं। पायलट ने कहा- सभी मिलकर पार्टी को मजबूत करेंगे। बैठक में भारत जोड़ो यात्रा को लेकर चर्चा हुई। बैठक से पहले सीएम अशोक गहलोत ने भी राहुल गांधी वाली लाइन को दोहराया है।

गहलोत ने मीडिया से बातचीत में कहा कि जब राहुल गांधी ने कहा है कि दोनों नेता एसेट हैं तो एसेट हैं। इसमें कहने को कुछ रह नहीं जाता है, उनके कहने के बाद फिर डिस्कशन किस बात का।