नई दिल्ली। भारत में कोरोना महामारी से हुई भारी तबाही और बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत के बाद कोरोना टीके विकसित कर लिए गए और कोरोना से बचाव के लिए देश भर में टीकाकारण अभियान चलाया गया। इस बीच कोरोना वैक्सीन की वजह से कथित तौर पर हुई मौतों को लेकर केंद्र सरकार ने किसी भी तरह की जिम्मेदारी लेने से इनकार कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट में दायर हलफनामे में केंद्र ने कहा कि मृतकों व उनके परिजनों के प्रति उसकी पूरी हमदर्दी है, लेकिन टीके के किसी भी प्रतिकूल प्रभाव के लिए वह जिम्मेदारी नहीं ले सकता। बता दें कि पिछले साल दो युवतियों की कथित तौर पर कोरोना टीकाकरण से मौत को लेकर सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका से जुड़ा है। केंद्र ने हलफनामे के साथ दायर जवाब में कहा कि जिन मामलों में टीके के कारण मौत हुई हो, उनमें दीवानी कोर्ट में मुकद्दमा दायर कर मुआवजा मांगा जा सकता है। यह हलफनामा दो युवतियों के माता-पिता द्वारा दायर याचिका के जवाब में आया है। इनकी पिछले साल कोविड टीकाकरण के बाद मृत्यु हो गई थी।