WhatsApp Updates

टेक डेस्क। अब यूजर्स WhatsApp का इस्तेमाल पर्सनल डायरी के तौर पर कर सकते हैं। कंपनी ने इस नए फीचर को ‘Message Yourself’ नाम दिया है।

इस फीचर के जरिये आप खुद को मैसेज कर सकेंगे। इसे स्टोर कर सकेंगे। नोट्स, रिमाइंडर, फोटो, वीडियो, शापिंग लिस्ट और अन्य व्यक्तिगत डाटा आप खुद को भेज सकते हैं।

मेटा के स्वामित्व वाले मैसेजिंग प्लेटफार्म वाट्सऐप ने कहा कि आने वाले हफ्तों में भारत में इसे लांच किया जाएगा। यह फीचर एंड्राइड और आइफोन दोनों के लिए उपलब्ध होगा। सभी यूजर्स को बेहद जल्द यह नया फीचर मिलेगा।

कैसे मिलेगा यह फीचर

  • फीचर लांच होने के बाद आपको सबसे पहले ऐप को गूगल प्ले स्टोर या ऐपल एप स्टोर से अपडेट करना होगा।
  • इसके बाद अपडेटेड वाट्सएप को ओपन करें।
  • एक नई चैट क्रिएट करनी होगी।
  • यहां कांटेक्ट लिस्ट में आपको खुद का नंबर मिलेगा।
  • इसके बाद आपको अपना नाम और नंबर सलेक्ट करना होगा।
  • इसके बाद आप खुद को मैसेज कर सकेंगे और वाट्सएप को डायरी की तरह इस्तेमाल कर सकेंगे।

WhatsApp Forward media with caption फीचर लाई

हाल ही में WhatsApp अपने डेस्कटॉप यूजर्स के लिए एक नया फीचर Forward media with caption लेकर आई है। इस फीचर के जरिए यूजर्स फोटो, वीडियो और डॉक्यूमेंट आदि को फॉरवर्ड करते हुए कोई कैप्शन भी साथ में जोड़ सकेंगे। यूजर्स को हर बार कोई फोटो, वीडियो फॉरवर्ड करते वक्त साथ में कैप्शन भेजने का विकल्प मिलेगा।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर