टीआरपी डेस्क

एनडीटीवी इंडिया के वरिष्ठ कार्यकारी संपादक रवीश कुमार ने इस्तीफा दे दिया है। कुमार चैनल के प्रमुख कार्यदिवस शो हम लोग, रवीश की रिपोर्ट, देश की बात और प्राइम टाइम सहित कई कार्यक्रमों की मेजबानी करते थे।
कुमार को देश के लोगों को प्रभावित करने वाले कच्चे मुद्दों की जबरदस्त कवरेज के लिए जाना जाता है। उन्हें दो बार पत्रकारिता पुरस्कार में रामनाथ गोयनका उत्कृष्टता और 2019 में रेमन मैग्सेसे पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। घोषणा करते हुए, चैनल ने एक आंतरिक मेल में कहा, इस्तीफा तुरंत प्रभावी है।