रायपुर। प्रदेश में आज से विधानसभा विशेष सत्र शरू हो गया है। वही इसी बिच खबर आ रही है की छत्तीसगढ़ विधानसभा कि सदन की कार्रवाई कल तक के लिए स्थगित कर दी गई है। आज सत्र के शुरुआत में विधानसभा में दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि दी गई। जिसके बाद सदन की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी गई है।

CG Legislative Assembly Special Session: बता दे कि दो दिवसीय विधानसभा विशेष सत्र का आज पहला दिन था। आज सुबह 11 बजे से सदन की औपचारिक शुरुआत हो गयी है। जानकरी के अनुसार आरक्षण विधेयक पारित करने के लिए दो दिन का विशेष सत्र बुलाया गया है। पहला दिन काफी हंगामा वाला रहा। वहीं आज विशेष सत्र में सत्ता पक्ष और विपक्ष में जमकर आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला चला। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा कि मनोज मंडावी मिलनसार और व्यवहारिक थे। एक अच्छे राजनेता के रूप में वे हमेशा जाने जाएंगे।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर