
टीआरपी डेस्क
गुजरात में पहले चरण की वोटिंग ख़त्म हो गई है। चुनाव आयोग के मुताबिक पहले चरण में 60.20 प्रतिशत वोटिंग हुई है। गुजरात में आज 89 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ। बाकी बची 93 सीटों पर 5 दिसंबर को वोटिंग होनी है।
सभी 89 सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस चुनाव लड़ रही हैं, जबकि AAP के 88 सीटों पर उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। वहीं सूरत पूर्व सीट से आप प्रत्याशी ने अपनी उम्मीदवारी वापस ले ली थी। 2012 के चुनाव में कांग्रेस ने 16 सीटें और 2017 के चुनाव में 30 सीटों पर जीत दर्ज की थी, वहीं बीजेपी 2017 में सिर्फ़ 23 सीटें ही जीत पाई थी।
जानकारी के मुताबिक गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग गुरुवार शाम 5 बजे पूरी हो गई। इस तरह 19 जिलों की 89 सीटों के लिए मैदान में उतरे 788 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो चुकी है। पहले चरण में करीब 59 फीसदी से ज्यादा लोगों ने मतदान किया। हालांकि अंतिम आंकड़े आने अभी बाकी हैं, क्योंकि मतदान कैंपस के अंदर मौजूद मतदाताओं की वोटिंग जारी है।