रायपुर : प्रदेश में लगातार ठंड बढ़ रही है। हालांकि इस सप्ताह बढ़ते ठंड से कुछ राहत मिल सकती है। राजधानी रायपुर में लगातार ठंड में बढ़ोतरी हो रही थी। लेकिन कल से मौसम के तापमान में गिरावट दर्ज नहीं की गयी है। वहीं अगले चार दिनों में न्यूनतम तापमान में पांच डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है। प्रदेश में अगर सबसे ठंडे इलाके की बात करे तो सरगुजा संभाग में घना कोहरा देखने को मिला है। ठंड के बाद कोहरे से सरगुजा का मौसम सुहाना हो गया है।

बता दे की मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ का असर उत्तर से आ रही सर्द हवाओं पर पड़ेगा। इससे ठंड में मामूली कमी आ सकती है। रायपुर सहित पूरे प्रदेश में गुरुवार सुबह से मौसम शुष्क बना हुआ है। अंबिकापुर, पेंड्रारोड, कवर्धा में शीत लहर की स्थिति है।

मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने कहा कि मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक ऊपरी हवा का चक्रवाती घेरा बना हुआ है। इससे क्षोभमंडल के निचले स्तर में हल्की नमी आ रही है। एक दिसंबर को पश्चिमी विक्षोभ के जम्मू-कश्मीर को प्रभावित करने की संभावना है। इससे उत्तर दिशा से आने वाली ठंडी हवा पर इसका प्रभाव नजर आएगा ।