बड़ी खबरः उप सचिव सौम्या चौरसिया की गिरफ्तारी एक राजनीतिक कार्रवाई- सीएम बघेल

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उप सचिव सौम्या चौरसिया के खिलाफ ईडी की कार्रवाई को पूर्णतः राजनीति करार दिया है। इस संबंध में सीएम ने ट्वीट कर लिखा है कि,

‘जैसा कि मैं कहता रहा हूं, ईडी द्वारा मेरी उपसचिव सौम्या चौरसिया की गिरफ्तारी एक राजनीतिक कार्रवाई है। हम इसके खिलाफ पूरी ताकत से लड़ेंगे।’

बता दें कि मनी लांड्रिंग मामले में ईडी ने सौम्या चौरसिया को गिरफ्तार कर लिया है। सौम्या चौरसिया को शुक्रवार सुबह पूछताछ के लिए बुलाया गया, फिर दोपहर बाद ईडी की टीम ने मेडिकल चेकअप के बाद कोर्ट में पेश किया, जहां सुनवाई के बाद स्पेशल कोर्ट ने चार दिन की रिमांड पर दिया है।