मनेंद्रगढ़/सूरजपुर। CG News: छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़ और सूरजपुर जिलों के कलेक्टरों ने बढ़ते ठंड को देखते हुए स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव किया है। मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर कलेक्टर पीएस ध्रुव ने जिले में पड़ रहे अत्यधिक ठंड एवं शीतलहर के कारण छात्रहित को ध्यान में रखते हुए 15 जनवरी 2023 तक के लिये जिले में संचालित होने वाले विद्यालयों के समय में परिवर्तन किए जाने के आदेश जारी किए हैं।

CG News: जारी आदेश के मुताबिक सोमवार से शनिवार तक दो पाली में संचालित होने वाली शालाओं में प्रथम पाली के लिए सुबह 09 से अपरान्ह 12ः30 बजे तक तथा द्वितीय पाली के लिए समय अपरान्ह 12ः45 से 4ः15 निर्धारित किया है। इसी प्रकार एक पाली में संचालित होने वाली शालाएं प्रातः 10ः30 बजे से अपरान्ह 03ः30 बजे तक लगायी जाएंगी।

CG News: सूरजपुर कलेक्टर इफ्फत आरा ने जिले के समस्त विद्यालयों के संचालन समय में परिवर्तन का आदेश जारी किया है। जारी आदेशानुसार अब दो पाली में संचालित होने वाली स्कूल प्रथम पाली में सोमवार से शुक्रवार तक की कक्षाएं प्रात 9 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक तथा शनिवार को अपराह्न 12.45 से सायं 4.15 तक तथा द्वितीय पाली में सोमवार से शुक्रवार अपराह्न 12.45 से सायं 4.15 तक एवं शनिवार को प्रातः 9 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक तक शालाएं संचालित होंगी।

CG News: इसी प्रकार एक पाली वाले स्कूलों में सोमवार से शुक्रवार प्रातः 9.45 बजे से अपरान्ह 4 बजे तक तथा शनिवार को प्रातः 9 बजे से अपरान्ह 12.30 बजे तक संचालित होगी।