Aftab-Shraddha-Case-In-narco-test-Aftab-revealed-many-secrets-including-Shraddhas-murder-narco-test-will-beagain-today-for-confirmation
Aftab-Shraddha-Case-In-narco-test-Aftab-revealed-many-secrets-including-Shraddhas-murder-narco-test-will-beagain-today-for-confirmation

नई दिल्ली। Shraddha Murder Case: श्रद्धा वालकर हत्याकांड के आरोपी आफताब पूनावाला ने दो घंटे तक चले नार्को टेस्ट में प्रेमिका की बर्बर हत्या बयां कर दी। हालांकि फॉरेंसिक अधिकारियों ने इसकी पुष्टि नहीं की, लेकिन सूत्रों का दावा है कि आफताब ने हत्या और शव के टुकड़े कर ठिकाने लगाने की बात कबूल की है।

Shraddha Murder Case: एफएसएल के सहायक निदेशक डॉ. संजीव गुप्ता ने बताया कि शुक्रवार को उसका पोस्ट नार्को टेस्ट भी होगा। यह टेस्ट नार्को टेस्ट के परीक्षण की पुष्टि के लिए किया जाता है। आफताब के जवाबों का विश्लेषण कर रिपोर्ट सीलबंद लिफाफे में कोर्ट को सौंपी जाएगी।

Shraddha Murder Case: बता दें कि श्रद्धा वालकर हत्याकांड में आरोपी आफताब पूनावाला का रोहिणी स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर अस्पताल में गुरुवार को नार्को टेस्ट कराया गया।
सुबह 10 बजे शुरू हुआ नार्को टेस्ट करीब दो घंटे तक चला।

Shraddha Murder Case: एफएसएल अधिकारियों और विशेषज्ञों की मौजूदगी टेस्ट के दौरान आफताब से 50 से अधिक सवाल पूछे गए जिसमें श्रद्धा की हत्या और शव को ठिकाने लगाने समेत कई राज उगलवाने का प्रयास किया गया।