Petrol may be cheaper by Rs 14 and diesel by Rs 12, decision to cut windfall tax
Petrol may be cheaper by Rs 14 and diesel by Rs 12, decision to cut windfall tax

नई दिल्ली। Windfall tax, fall in petrol and diesel prices: आसमान छू रही पेट्रोल-डीजल की कीमतों में गिरावट हो सकती है। केंद्र सरकार ने ईंधन को लेकर एक बड़ा फैसला लिया। जिससे एक्सपर्ट का मानना है कि अब घरेलू बाजार में जल्द ही पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती होगी।

Windfall tax, fall in petrol and diesel prices: बता दें कि कच्चे तेल पर लगने वाले विंडफॉल टैक्स को 15 दिन में रिवाइज किया जाता है। सरकार ने फैसला किया है कि विंडफॉल टैक्स को कम करके 4900 रुपए (60.34 डॉलर) प्रति टन कर दिया गया है।

Windfall tax,fall in petrol and diesel prices: साथ ही डीजल के निर्यात पर लगने वाले टैक्स को भी घटाकर 8 रुपए प्रति लीटर कर दिया गया है। जिससे एक्सपर्ट के मुताबिक, जल्द ही पेट्रोल 14 रुपए और डीजल 12 रुपए तक सस्ता हो सकता है।

क्या है विंडफॉल टैक्स

Windfall tax, fall in petrol and diesel prices: विंडफॉल टैक्स ऐसा टैक्स होता है, जो रिफाइनिंग कंपनियों के द्वारा किए जाने वाले फिक्स मुनाफे से ज्यादा कमाने पर लगाया जाता है। वहीं यह टैक्स विदेशी शिपमेंट से मिलने वाले मार्जिन को देखते हुए लगाया जाता है।