\

नई दिल्ली। देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली का बेहतर विकास कर दिल्ली को एक नई पहचान देने के लिए आप की सरकार लगातार काम कर रही है और दिल्ली का तेजी से विकास हो रहा है। लेकिन भाजपा राजधानी दिल्ली का विकास नहीं चाहती और विकास में बाधक बनी हुई है। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भाजपा सरकार पर दिल्ली के विकास में बाधक बनने का आरोप लगाया है ।

दिल्ली में निगम चुनाव से पहले उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आज भाजपा पर राष्ट्रीय राजधानी को कचरे का ढेर बनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि लोग एमसीडी में भी आम आदमी पार्टी  को ही चुनेंगे।  दिल्ली नगर निगम  के चुनाव के तहत 4 दिसंबर को मतदान होगा जबकि मतों की गिनती सात दिसंबर को होगी। सिसोदिया ने कहा कि भाजपा एमसीडी में 15 साल तक सत्ता में रही और उसने दिल्ली को कूड़े के ढेर तथा आवारा पशुओं की राजधानी बना दिया है। इस बार दिल्ली को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए लोग एमसीडी के लिए अरविंद केजरीवाल को चुनेंगे।