बड़ी खबरः राजधानी रायपुर में होगा कांग्रेस का पूर्ण अधिवेशन, हाथ से हाथ जोड़ो अभियान की होगी शुरूआत

रायपुर। कांग्रेस का पूर्ण अधिवेशन फरवरी में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आयोजित किया जाएगा। इसके अलावा, ‘भारत जोड़ो यात्रा’ की सफलता को देखते हुए अब कांग्रेस एक नया अभियान शुरू करेगी। कांग्रेस के इस नए अभियान का मकसद लोगों को पार्टी की नीतियों से जोड़ने और सरकार की गलत नीतियों के बारे में बताना है। यह जानकारी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और सांसद केसी वेणुगोपाल ने दी।

रायपुर में होगा पूर्ण अधिवेशन

केसी वेणुगोपाल ने रविवार को इसकी जानकारी देते हुए कहा कि ‘आज कांग्रेस संचालन समिति की बैठक में हमने दो बातों पर चर्चा की। पहला हमारी पार्टी का पूर्ण अधिवेशन होना है, जिसे हमने फरवरी के दूसरे पखवाड़े में आयोजित करने का निर्णय लिया है। यह 3 दिवसीय सत्र होगा, जो छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आयोजित किया जाएगा।

‘हाथ से हाथ जोड़ो अभियान’

कांग्रेस सांसद ने आगे कहा, ”दूसरा, हमने भारत जोड़ो यात्रा के लिए भविष्य की कार्रवाई की समीक्षा की और चर्चा की। हमने 26 जनवरी से बड़े पैमाने पर ‘हाथ से हाथ जोड़ो अभियान’ चलाने का फैसला किया है। यह दो महीने तक चलने वाला लंबा अभियान होगा।”

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू
पर