ड्यूटी से गायब रहने वाले 2 टीचर को जिला शिक्षा अधिकारी ने किया सस्पेंड, 40 शिक्षक-शिक्षिकाओं को कारण बताओ नोटिस भी जारी
ड्यूटी से गायब रहने वाले 2 टीचर को जिला शिक्षा अधिकारी ने किया सस्पेंड, 40 शिक्षक-शिक्षिकाओं को कारण बताओ नोटिस भी जारी

सूरजपुर : सूरजपुर में जिला शिक्षा अधिकारी सहायक शिक्षक को सस्पेंड कर दिया है। सहायक शिक्षक बसंत लाल राजवाड़े को सस्पेंड करने का आदेश जारी कर दिया गया है। दरअसल पिछले दिनों बीईओ भैयाथान ने 3 दिसंबर को सहायक शिक्षक के खिलाफ प्रतिवेदन प्रस्तुत किया था। आरोप के मुताबिक सहायक शिक्षक बसंत लाल राजवाड़े सहायक शिक्षक के खिलाफ कई गंभीर आरोप थे। स्कूल नहीं आने, शराब के नशे में रहने, अटेंडेंस रजिस्टर पर हस्ताक्षर नहीं करने और बच्चों को नहीं पढ़ाने जैसे आरोपों के बाद विभाग ने ये कार्रवाई की है।

सहायक शिक्षक बसंत लाल राजवाड़े को सस्पेंशन पीरियड में बीईओ कार्यालय प्रेमनगर किया गया है। बसंत लाल राजवाड़े सूरजपुर के शासकीय प्राथमिक शाला जूना धरतीपारा भैयाथान में पदस्थ थे। डीईओ ने अपने निर्देश में कहा है कि उन्हें निलंबन काल में नियमानुसान जीवन निर्वाह भत्ता भी मिलेगा।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर