gold and silver, know what is the price
अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में भी आज गोल्‍ड के दाम में कमी दर्ज की गई, जबकि चांदी की कीमतों में खास बदलाव नहीं हुआ.

Gold Price Today : भारत में सभी जगह शादियों का सीजन शुरू हो गया है। ऐसे में देश में सोना और चांदी के भाव में काफी उछाल देखने को मिल रहा है। (Gold And Silver Price Today) दिसंबर के तीन कारोबारी दिनों में सोने की कीमत (Gold Rate Today) में करीब 1,300 रुपये प्रति दस ग्राम का उछाल देखने को मिल चुकी है। जबकि चांदी के दाम (Silver Rate Today) में 3,900 रुपये प्रति किलोग्राम से ज्यादा इजाफा देखने को मिल चुका है। इस बढ़ोतरी के तीन अहम कारण बताए जा रहे हैं। चीन में कोविड प्रतिबंधों को आसान करना, ब्याज दरों में इजाफे की तेजी को कम करना और आखिरी कारण डॉलर इंडेक्स में गिरावट है।

जानकारी के अनुसार भारतीय बाजार में सोना 8 महीने से हाई पर कारोबार कर रहा है। मौजूदा एमसीएक्स पर सोना 360 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी के साथ 54,210 रुपये प्रति दस ग्राम तक पहुंच गया है। वैसे आज सोना 17 अप्रैल के बाद करीब 8 महीने के हाई पर पहुंच गया है। जबकि आज सोना 53,949 रुपये पर ओपन हुआ था। वहीं शुक्रवार को सोना 53,850 रुपये पर बंद हुआ था।

वहीं दूसरी ओर चांदी के दाम भी करीब 7 महीने के हाई पर पहुंच गई है। आंकड़ों के अनुसार चांदी भारतीय वायदा बाजार एमसीएक्स पर सुबह 10 बजकर 25 मिनट पर 729 रुपये प्रति किलोग्राम की तेजी के साथ 67,178 रुपये प्रति किलोग्राम पर है। चांदी का यह​ लेवल 1 मई के बाद देखने को मिला है। वैसे आज चांदी 67,022 रुपये पर ओपन हुई थी और 67,380 रुपये के साथ हाई पर पहुंची। शुक्रवार को चांदी 66,449 रुपये के साथ बंद हुआ था।