ED IN CG. -सौम्या चौरसिया 19 दिसंबर न्यायिक रिमांड में भेजी गईं जेल
ED IN CG. -सौम्या चौरसिया 19 दिसंबर न्यायिक रिमांड में भेजी गईं जेल

विशेष संवादाता, रायपुर

अब कोर्ट ने सूर्यकांत, IAS समीर विश्नोई, लक्ष्मीकांत और सुनील अग्रवाल को कोर्ट ने 10 दिसंबर तक के लिए न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। वहीं सौम्या चौरसिया को लेकर स्पेशल कोर्ट ने रिमांड का फैसला सुनाया है। कोर्ट ने ED के अफसर मंगलवार को अदालत में उप सचिव सौम्या चौरसिया की रिमांड अवधि बढ़ाने की अपील किये थे। स्पेशल कोर्ट ने ED के पक्ष में निर्णय सुनाते हुए 10 दिसंबर तक रिमांड में रखने का फैसला दिया है। सौम्या को 2 दिसम्बर को गिरफ्तार किया गया था। उनपर बेनामी संपत्ति की खरीदी-बिक्री से काला धन खपाने का आरोप लगाया गया है।

उस दिन ED ने 14 दिन की रिमांड मांगी थी, लेकिन अदालत ने केवल 4 दिन की रिमांड मंजूर कर मनी लांड्रिंग केस के सभी आरोपियों के साथ चौरसिया को भी 6 दिसम्बर को पेश करने का आदेश दिया था। सौम्या की गिरफ्तारी के बाद ED ने जेल में बंद आरोपियों से भी पूछताछ की है। अफसरों का कहना है पूछताछ में कुछ नये तथ्य सामने आए हैं। उनकी पुष्टि के लिए सभी आरोपियों के बयानों को क्रॉस चेक किया जा रहा है। जल्दी ही इस मामले में कुछ नई गिरफ्तारियां भी हो सकती हैं।