AAG BUJHATE

कोरबा। SECL की कुसमुंडा कोयला खदान में आज सुबह विभागीय डोजर मिट्टी समतल करने का कार्य के दौरान इंजन से अचानक चिंगारी निकली और देखते ही देखते यह चिंगारी आग के रूप में तब्दील हो गई।

डोजर के चालक प्रताप सिंह अपनी जान बचा कर किसी तरह डोजर से नीचे उतरा और आग लगने की जानकारी अपने उच्च अधिकारियों को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंचे एसईसीएल के विभागीय पानी टैंकर ने घंटों की मश्कत के बाद आग पर काबू पाया।

आग लगने की वजह इंजन में अचानक हुई तकनीकी खराबी बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि डोजर में आग लगने से SECL को करोड़ों का नुकसान हुआ है।
देखें VIDEO :

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर