Bhanupratappur By Election

रायपुर। छत्तीसगढ़ के भानुप्रतापपुर विधानसभा चुनाव में मतो की गिनती सुबह 8 बजे से जारी है। कांग्रेस और भाजपा में कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। चौथे राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है, कांग्रेस की सावित्री मंडावी अब भी बढ़त बनाए हुए हैं।

पहले और दूसरे राउंड की काउंटिंग में कांग्रेस को कुल कांग्रेस-13324, भाजपा- 5684, आदिवासी समाज-6631 को वोट मिले हैं।

396 डाक मतपत्रों की गिनती के बाद EVM की काउंटिंग सुबह 8 बजे से जारी है। शुरुआती रुझानों में कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी करीब 7000 वोटों से आगे चल रही है। दूसरे नंबर पर सर्व आदिवासी समाज के उम्मीदवार अकबर राम चल रहे हैं उन्हें 6631 वोट मिले हैं। बीजेपी प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम को 5684 मत मिले हैं। वहीं 414 वोट नोटा को मिले हैं। बता दें कि मतदान प्रतिशत 71.74 % रहा।

14 टेबल पर 256 EVM के लिए 19 राउंड में काउंटिंग होगी। सुबह सुरक्षाबलों के साथ मत पेटियां गिनती के लिए स्ट्रॉन्ग रूम के अंदर भेजी गई थी। स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। भारी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू
 पर