Election

रायपुर। छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का मतदान 17 नवंबर को होना है। इस हेतु बलौदाबाजार विधानसभा क्षेत्र से तिल्दा नेवरा में पहली बार स्ट्रांग रूम बनाया गया है जहां पर आज मतदान दल को मतदान सामग्रियों का वितरण किया जा रहा है।

बलौदा बाजार विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले तिल्दा नेवरा के 110 मतदान केंद्रों के लिए पहली बार स्ट्रांग रूम बनाया गया है। बता दें कि सत्यनारायण अग्रवाल शासकीय कला और वाणिज्य महाविद्यालय कोहका नेवरा को स्ट्रॉन्ग रूम बनाया गया है।

बता दें कि, सामग्रियां लेकर मतदान दल अपने-अपने मतदान केंद्रों के लिए रवाना हो रहे हैं। मतगणना से पहले तिल्दा नेवरा से ईवीएम मशीन को बलौदाबाजार जिला मुख्यालय ले जाया जाएगा जहां पर मतों की गणना की जाएगी।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू पर