वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी ईडी के चारों आरोपियों की पेशी

रायपुर। मनी लांड्रिंग और कोल परिवहन में अवैध लेवी एवं बेहिसाब संपत्ति के मामले में सूर्यकांत तिवारी, आईएएस समीर विश्नोई, लक्ष्मीकांत तिवारी और सुनील अग्रवाल की वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कल पेशी होगी।

बता दें कि सबसे पहले ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) के कर्मचारी बड़े-बड़े कार्टून में सबूत लेकर आए। बता दें कि ईडी ने शुक्रवार को मनी लांड्रिंग और कोल परिवहन में अवैध लेवी के मामले में स्पेशल जज अजय सिंह राजपूत की अदालत में चालान पेश किया था।

पिछली पेशी के दौरान ही ऐसे संकेत मिले थे कि ईडी 10 दिसंबर को चालान पेश कर सकती है। हालांकि ईडी ने एक दिन पहले ही चालान पेश कर दिया है। फिलहाल सूर्यकांत तिवारी, आईएएस समीर विश्नोई, लक्ष्मीकांत तिवारी और सुनील अग्रवाल के खिलाफ चालान पेश किया है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू
 पर