बिलासपुर : बिलासपुर में बम स्क्वायड के एक जवान की ट्रेन से कटकर मौत हो गयी है। बता दे की जवान नागपुर से बिलासपुर तक चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस की सुरक्षा के लिए निकले थे। यह हादसा छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र बॉर्डर में हुआ है। सीमावर्ती के धूर नक्सल क्षेत्र सालेकसा में पुलिस अफसर और जवानों की टीम सर्चिंग कर रही थी। इसी बिच ट्रैक पर धड़धड़ाते हुए ट्रेन आ गई और जवान उसकी चपेट में आ गए । इस घटना के बाद पुलिस और रेल अफसरों में हड़कंप मच गया। पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है।

बता दे की आज से नागपुर से बिलासपुर तक के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत हो गयी है। वही नागपुर में VVIP मूवमेंट और देश की चर्चित और प्रतिष्ठित ट्रेन शुरू होने के कारण रेलवे अफसरों के साथ ही रेलवे सुरक्षाबल, जीआरपी के साथ ही लोकल पुलिस भी अलर्ट मोड पर है। डोंगरगढ़ स्टेशन से आगे महाराष्ट्र के सीमावर्ती क्षेत्र सालेकसा और दारेकसा जंगली इलाका है और यह नक्सल प्रभावित क्षेत्र भी है। ऐसे में यहां सुरक्षा तेज कर दी गई है। इसी बिच करीब दोपहर 12.20 बजे जवान सर्चिंग पर निकले थे तभी सामने से ट्रेन आई और वो ट्रेन की चपेट में आ गए। जवान की मौके पर ही मौत हो गयी।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू
 पर