Nivedita-Sharma-became-first-woman-flying-officer-of-Chhattisgarh-in-the-Air-Force
Nivedita-Sharma-became-first-woman-flying-officer-of-Chhattisgarh-in-the-Air-Force

दुर्ग। CG News: छत्तीसगढ़ की बेटी निवेदिता शर्मा को जल्द ही भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) में प्रदेश की पहली महिला फ्लाइंग ऑफिसर बनने का गौरव प्राप्त होने जा रहा है।

CG News: दुर्ग (Durg) में पली-बढ़ी निवेदिता को 17 दिसंबर को हैदराबाद स्थिति प्रशिक्षण अकादमी की पासिंग आउट परेड में फ्लाइंग ऑफिसर की पदवी से विभूषित किया जाएगा।

Nivedita Sharma became first woman flying officer of Chhattisgarh in Air Force

CG News: शुरू से मेधावी रही खंडेलवाल कॉलोनी की निवेदिता नागरिक सहकारी बैंक दुर्ग के पूर्व प्रबंधक अशोक कुमार शर्मा की पुत्री हैं। निवेदिता ने स्कूल से लेकर स्नातक तक की पढ़ाई दुर्ग-भिलाई में ही की है।

17 दिसंबर को परेड का होगा सीधा प्रसारण

CG News: निवेदिता 17 दिसंबर को ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी के परेड में शामिल होंगी। इस परेड का हैदराबाद से डीडी वन में सीधा प्रसारण किया जाएगा। सुबह 9 से 10 बजे के बीच कम्बाइंट ग्रेजुएशन परेड होगा। इसके बाद 10 से 10.50 बजे तक एरोबेटिक डिस्प्ले होगा।