समाजवादी पार्टी

नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी और मैनपुरी से नवनिर्वाचित सांसद डिंपल यादव ने आज लोकसभा में सांसद के रूप में शपथ ले ली है। बता दें कि मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में डिंपल यादव ने रिकॉर्ड जीत हासिल की।

डिंपल यादव ने बीजेपी के उम्मीदवार रघुराज सिंह शाक्य को 2 लाख 88 हजार से ज्यादा वोटों के अंतर से हराया। बता दें कि डिंपल यादव करोड़ों रुपये की मालिकन हैं लेकिन उन्होंने आज तक कोई कार नहीं खरीदी है।

इतने करोड़ की मालकिन हैं डिंपल यादव

डिंपल यादव ने मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव के लिए दाखिल किए गए हलफनामे के अनुसार 14 करोड़ 32 लाख 2 हजार 605 रुपये की चल-अचल प्रॉपर्टी है। डिंपल यादव के पास 4 करोड़ 70 लाख 3 हजार 687 रुपये की चल संपत्ति और 9 करोड़ 61 लाख 98 हजार 918 रुपये की अचल संपत्ति है। वहीं, डिंपल यादव के पति अखिलेश यादव के पास 17 करोड़ 22 लाख रुपये से ज्यादा की अचल संपत्ति है और 8.33 करोड़ रुपये से अधिक की उनके पास चल संपत्ति है।

डिंपल के पास हैं लाखों के जेवर

गौरतलब है कि डिंपल यादव के ऊपर 14.26 लाख रुपये से ज्यादा की देनदारी भी है। हलफनामे के अनुसार, डिंपल यादव के पास 2774.674 ग्राम के सोने की ज्वेलरी और 203 ग्राम मोती और 127.75 कैरेट के डायमंड हैं। इन सबका कुल मूल्य 59 लाख 76 हजार 687 रुपये है। डिंपल यादव के पास सवा लाख रुपये का कंप्यूटर भी है।

डिंपल यादव ने साल 2019 में अपनी चल संपत्ति 3.68 करोड़ रुपये और अचल संपत्ति 9.30 करोड़ रुपये बताई थी। वहीं, 2018-2019 के आयकर रिटर्न के अनुसार, डिंपल यादव ने सालाना आमदनी 74.26 लाख रुपये घोषित की थी जो 2021-2022 में बढ़ने के बाद 78.66 लाख रुपये हो गई।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू
 पर