MAHANADI BHAVAN

रायपुर। राजमाता देवेंद्र कुमारी सिंह चिकित्सा महाविद्यालय, अंबिकापुर में पिछले हफ्ते 4 नवजात शिशुओं की मौत के मामले में शासन ने बड़ा एक्शन लिया है। चिकित्सा शिक्षा विभाग के अवर सचिव जनक कुमार के हस्ताक्षर से मेडिकल कॉलेज में पदस्थ शिशु रोग विशेषज्ञ, सीनियर रेसिडेंट डॉ कमलेश प्रसाद विश्वकर्मा को निलंबित किया गया है। उन्हें रात्रि ड्यूटी से गैरहाजिर रहने और बच्चों के इलाज में कोई ठोस पहल नहीं करने का दोषी पाया गया।

इसी तरह राजमाता देवेंद्र कुमारी सिंह चिकित्सा महाविद्यालय, अंबिकापुर में पदस्थ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ मंजू एक्का को भी निलंबित किया गया है। निलंबन आदेश में उल्लेख है कि उन्होंने ऑन कॉल ड्यूटी पर होने के बावजूद प्रतापपुर से रिफर गंभीर प्रसूता महिला सुबुकतारा के इलाज के लिए अपने कर्तव्यों का निर्वहन नहीं किया गया।

डॉ आर सी आर्या को बनाया गया अस्पताल अधीक्षक

एक अन्य आदेश में मेडिकल कॉलेज में पदस्थ संयुक्त संचालक सह अस्पताल अधीक्षक डॉ लखन सिंह को हटाकर डॉ आर सी आर्या को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई है।
देखें आदेश :

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर