रायपुर : शिक्षा मंडल ने 10वीं और 12वीं बोर्ड एग्जाम के लिए टाइम टेबल जारी कर दिए है। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की तरफ से ये शैड्यूल जारी किया गया है। जारी शैड्यूल के मुताबिक 1 मार्च से 12वीं और 2 मार्च 2023 से 10वीं की परीक्षा शुरू हो जाएगी। 31 मार्च तक बोर्ड की परीक्षा समाप्त हो जाएगी। इसके लिए माध्यमिक शिक्षा मण्डल की तैयारी पूरी हो चुकी है. इस साल कोरोना का कोई प्रभाव नहीं है इसलिए सभी बच्चे ऑफलाइन परीक्षा देंगे।

परीक्षा का समय
बता दे की 10वीं की परीक्षा 1 मार्च से शुरू होकर 31 मार्च तक चलेगी और 12वीं की परीक्षा 2 मार्च से 24 मार्च तक चलेगी। माध्यमिक शिक्षा मण्डल से मिली जानकारी के अनुसार सुबह 9 बजे से 12 :15 बजे तक पेपर होगा। इसके लिए छात्रों को सुबह 9 बजे परीक्षा केंद्र में पहुंचना है. इसके बाद 9:05 तक उत्तर पुस्तिका का वितरण किया जाएगा। फिर 9:15 से 12:15 बजे तक पेपर चलेगा।

10वीं क्लास बोर्ड एग्जाम शैड्यूल


12वीं क्लास बोर्ड एग्जाम शैड्यूल

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू
 पर