CG News : कड़कड़ाती ठंड के लिए प्रदेशवासी हो जाए तैयार, शुरू हुआ तापमान में गिरावट का सिलसिला
CG News : कड़कड़ाती ठंड के लिए प्रदेशवासी हो जाए तैयार, शुरू हुआ तापमान में गिरावट का सिलसिला

रायपुर। प्रदेश में बीते कुछ दिनों से मौसम में अजीब सा बदलाव देखने को मिल रहा है। प्रदेश से ठंड पूरी तरह से गायब हो गई है, लेकिन बीती रात से एक बार फिर प्रदेशवासियों को ठंड का एहसास होना शुरू हो गया है। ऐसा इसलिए क्योंकि प्रदेश में फिर एक बार तापमान में गिरावट का सिलसिला शुरू हो गया है। इसके चलते एक-दो दिनों में ठंड बढ़ जाएगी।

बता दें कि, मौजूदा समय में वातावरण में नमी मौजुद है, इसलिए मौसम में बदलाव नहीं हो रहा है और ना ही ठण्ड बढ़ रही है। लेकिन अब तापमान में गिरावट शुरू हो गई है। इसके चलते मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों में ठंड बढ़ने की बात कही है।

साथ ही मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार उत्तरी इलाके में न्यूनतम तापमान सामान्य है, लेकिन मध्य और दक्षिण छत्तीसगढ़ में तापमान 5 डिग्री से दर्ज किया गया है।

Trusted by https://ethereumcode.net