जेम्स कैमरून की बहुप्रतीक्षित फिल्म 13 सालों के लंबे इतंजार के बाद हॉलीवुड फिल्म ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ ने रिलीज होते हैं बॉक्स ऑफिस पर अपना कब्जा जमा लिया है। ऐसे में फिल्म को भारतीय दर्शकों का जबर्दस्त रिस्पांस मिल रहा है। समुद्र और उसके बीच बसी नावी की नीली दुनिया से रूबरू कराने वाली ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ ने दो दिन में ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है। फिल्म भारतीय बॉक्स ऑफिस पर ही नहीं वर्ल्डवाइड भी शानदार कलेक्शन कर रही है। फिल्म के रिलीज होने से पहले ही ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ ने एडवांस बुकिंग में ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था।

वर्ल्डवाइड 1500 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है

जेम्स कैमरून की फिल्म ने ओपनिंग डे पर ही शानदार शुरुआत की और अब वर्ल्डवाइड इसने 1500 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। वहीं, भारतीय बॉक्स ऑफिस पर दो दिन में इसका ग्रॉस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 100 करोड़ रुपये हो गया है। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म रविवार छुट्टी के दिन भी शानदार कमाई करेगी।

बता दें कि ‘अवतार 2’ ने 2022 की ओपनिंग में ‘ब्रह्मास्त्र’ और ‘आरआरआर’ जैसी फिल्म को पीछे छोड़ दिया है। हालांकि वह यश स्टारर ‘केजीएफ चैप्टर 2’ को मात नहीं दे सकी है। वहीं, जेम्स कैमरून की ‘अवतार 2’ बॉक्स ऑफिस पर 13 साल पहले रिलीज हुई ‘अवतार’ से भी बढ़िया कलेक्शन कर रही है।