जेम्स कैमरून की पॉपुलर फिल्म ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ 13 सालों के लंबे इतंजार के बाद रिलीज हो चुकी है।इस फिल्म का सिनेमा घरो में दस्तक देते ही बॉक्स ऑफिस पर अपना कब्जा जमा लिया है। ऐसे में फिल्म को भारतीय दर्शकों का जबर्दस्त रिस्पांस मिल रहा है। समुद्र और उसके बीच बसी नावी की नीली दुनिया से रूबरू कराने वाली ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ ने दो दिन में ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है। फिल्म भारतीय बॉक्स ऑफिस पर ही नहीं वर्ल्डवाइड भी शानदार कलेक्शन कर रही है। फिल्म के रिलीज होने से पहले ही ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ ने एडवांस बुकिंग में ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था।

2000 करोड़ रुपये में बनी फिल्म ‘अवतार द वे ऑफ वाटर’ ने तीन दिन में ही दुनिया भर में 3600 करोड़ रुपये से ज़्यादा की कमाई कर ली। दुनिया की परवाह किए बिना निर्माता, निर्देशक जेम्स कैमरून ने जो जादू रचा, उसका असर दिख रहा है। भारत में ये फिल्म अब तक 132.95 करोड़ रुपये कमा चुकी है। इसमें भी अंग्रेजी संस्करण का सबसे ज्यादा हिस्सा होने के बाद सबसे ज्यादा कमाई करने में हिंदी संस्करण दिखाने वाले सिनेमाघर नंबर दो पर रहे हैं। देश में रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्मों में पहले सप्ताहांत पर सबसे ज्यादा कमाई करने का रिकॉर्ड अब भी 2019 में रिलीज हुई फिल्म ‘एवेंजर्स एंडगेम’ के पास है।