विश्व में 10% और चीन की 60% आबादी को COVID होने की आशंका, लाखों की हो सकती है मौत

टीआरपी डेस्क। कोविड -19 प्रतिबंधों में ढील के बाद से चीन में दोगुनी रफ्तार से कोरोना फैल रहा है। चीन में इन दिनों अस्पताल पूरी तरह से चरमरा गए हैं। महामारी विशेषज्ञों ने अगले 90 दिनों में चीन के 60 प्रतिशत से अधिक और पृथ्वी की 10 प्रतिशत आबादी के संक्रमित होने और लाखों लोगों की मृत्यु होने की आशंका जताई है। करीब 10 लाख मौतों की आशंका है।

एक रिपोर्ट के अनुसार बीजिंग के श्मशान घाट कोविड-19 रोगियों के शवों से भर गए हैं। बीजिंग में श्मशानों में 24 घंटे अंतिम संस्कार किए जा रहे हैं। हालात इतने बदतर हो चुके हैं कि अंतिम संस्कार के लिए वेटिंग 2000 तक पहुंच गई है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि चीन में कोरोना केस दिनों नहीं, बल्कि घंटों में दोगुने हो रहे हैं।

अमेरिका के एरिक फेगल-डिंग ने चीन की सरकार को ही इसका जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने चीन की कम्युनिस्ट पार्टी CCP यानी सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार का लक्ष्य ही यही है कि जिसे संक्रमित होना है, हो जाए, जिसकी मृत्यु हो रही है, उसे मरने ही दिया जाए। जल्दी संक्रमण, जल्दी मौतें, जल्दी पीक… यानी सबकुछ जल्दी ही ठीक होगा।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू
 पर