इंस्टेंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप यूजर्स को नई सुविधाएं लता रहता है। उसी प्रकार साल 2017 में व्हाट्सएप ने ‘डिलीट फॉर एवरीवन’ और ‘डिलीट फॉर मी’ फीचर्स को जारी किया था। यूजर्स द्वारा गलती से भेजे गए मैसेज को डिलीट करने के लिए इस सुविधा को लाया गया था। इस फीचर्स को शुरुआत में पहले 7 मिनट के लिए ही उपयोग में लिया जा सकता था। बाद में इस समय को बढ़ाकर 60 घंटे किया गया है। लेकिन कई बार गलत मैसेज गलत ग्रुप में भेज दिया जाता है, जिसके बाद यूजर्स जल्दी से उस मैसेज को डिलीट करने के चक्कर में Delete for Me ऑप्शन पर क्लिक कर देता है। यह मैसेज केवल आपको नहीं दिखता है। लेकिन वो ग्रुप में मौजूद सभी यूजर्स को दिखता है। इस तरह एक बार Delete For Me ऑप्शन पर क्लिक करने पर उसे दोबारा सभी के लिए डिलीट नहीं कर पाएंगे। इससे बचने के लिए कंपनी ने नया फीचर लॉन्च किया है जिसके जरिए आप गलती से डिलीट किये हुए मैसेज को वापस ला सकते है। यह नया फीचर iPhones और एंड्रॉइड दोनों यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा।

इस तरीके से नया फीचर करेगा काम

https://twitter.com/WhatsApp/status/1604933931945672712?s=20&t=Nmjd0YuxJcycurDQd0FSQQ

कंपनी ने ट्विटर पर नए फीचर के बारे में जानकारी दी है। यूजर्स को डिलीट हुए वॉट्सऐप मैसेज को वापस लाने के लिए Undo बटन पर क्लिक करना होगा. इस पर क्लिक करते ही गलती से डिलीट हुए मैसेज वापस आ जाएगा हालांकि, डिलीट फॉर मी ऑप्शन में अनडू करने की सुविधा केवल 5 सेकेंड के लिए ही मिलती है।