आज कल सभी लोग यूट्यूब के बारे में जानते हैं। ज्यादातर लोग यूट्यूब पर वीडियो डालकर काफी अच्छी कमाई कर रहे हैं। व्लॉगर्स यूट्यूब पर वीडियो डालकर लाखों रुपये महीने के हिसाब से कमा रहे हैं। हाल ही में आई एक रिपोर्ट के अनुसार भारत की जीडीपी में यूट्यूब ने 10 हजार करोड़ से ज्यादा का योगदान दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक कंटेंट क्रिएटर्स ने इतना रुपया बनाया है कि वह 7.5 लाख नौकरियों के बराबर है।

ऑक्सफोर्ड इकोनॉमिक्स के विश्लेषण पर आधारित ‘यूट्यूब प्रभाव’ रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले साल भारत में 4,500 से ज्यादा यूट्यूब चैनलों के 10 लाख से अधिक सब्सक्राइबर थे। इस दौरान एक लाख रुपये से अधिक की सालाना कमाई करने वाले चैनलों की संख्या 60 फीसदी से अधिक बढ़ गई। इसके अलावा, यूट्यूब पर 2021 में सिर्फ स्वास्थ्य स्थिति वाले वीडियो को 30 अरब से अधिक दर्शक मिले।

यूट्यूब के साउथ ईस्ट एशिया के डायरेक्टर अजय विद्यासागर ने कहा है कि ‘हमें बेहद खुशी है कि यूट्यूब का क्रिएटिव सिस्टम भारत की इकोनॉमी को लगातार मजबूत करने में मदद कर रहा है। यूट्यूब की ओर से किए गए एक अध्ययन के अनुसार यूट्यूब की मदद से आज दुनिया भर के लोग भारत के कंटेंट क्रिएटर्स के वीडियो देखते हैं। यूट्यूब ने भारत में कंटेंट क्रिएटर्स को पैसे कमाने के लिए बेहद शानदार मौके दिए हैं। जिससे कई लोग अपने पैशन को करियर में भी बदल रहे हैं।’

इस तरीके से कर सकते हैं कमाई

अगर आप किसी क्षेत्र में विशेष रूचि रखते हैं तो आपको अपने रूचि के हिसाब से दूसरे यूट्यूबर्स की तरह वीडियो बनाकर उन्हें यूट्यूब पर डालकर अच्छी कमाई कर सकते हैं। इसके लिए आपको ज्यादा पैसे खर्च करने की भी जरूरत नहीं होगी। इसमें आपको ज्यादा मेहनत भी नहीं करनी