स्पोर्ट्स डेस्क। भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा और अंतिम मुकाबला आज ढाका के शेर ए बांग्ला स्टेडियम में खेला जा रहा है। बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। बांग्लादेश की टीम में दो महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं। यासिर के स्थान पर मोमिनुल को और इबादत के स्थान पर तस्कीन को प्लेइंग इले वन में शामिल किया गया है।

वहीं टीम इंडिया की बात करें तो प्लेइंग इलेवन में एक बड़ा बदलाव किया गया है। पहले टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर उनादकट को मौका दिया गया है।
बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन
नजमुल हुसैन शांतो, जाकिर हसन, मोमिनुल हक, लिटन दास, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन (कप्तान), नुरुल हसन (विकेट कीपर), मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, खालिद अहमद और तस्कीन अहमद।
भारत की प्लेइंग इलेवन
केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, एक्सर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, जयदेव उनादकट, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज।