IAS अनिल टुटेजा

रायपुर। छत्तीसगढ़ के IAS अनिल टुटेजा ने दिल्ली से प्रकाशित एक समाचार पत्र द स्टेट्समैन में एक लेख के प्रकाशित किए जाने पर संपादक समेत लेखक समेत 5 लोगों को 1 करोड़ की मानहानि का लीगल नोटिस भेजा है। 23 नवंबर को अखबर व पोर्टल में एक खबर I-T raids in C’ garh make glaring revelations के शीर्षक से प्रकाशित हुई थी।

इन्हें भेजा नोटिस

आलेख के लेखक अजयभान सिंह, रविंद्र कुमार संपादक एवं एमडी, आरपी गुप्ता एमडी स्टेट्समैन हाउस, द स्टेट्समैन समाचार पत्र, द स्टेट्समैन लिमिटेड

आईएएस अधिकारी के मुताबिक इस आर्टिकल से उनकी छवि को नुकसान पहुंचा है। अनिल टुटेजा की ओर से वकील अर्शदीप सिंह ने स्टेट्समैन को नोटिस जारी करते हुए कहा है कि

अखबार प्रबंधन को यह अर्टिकल वेब पोर्टल से तत्काल वापस लेना पड़ेगा। सभी ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से उनके मुवक्किल IAS अनिल टुटेजा से उनकी छवि खराब करने हेतु संपादक, प्रबंधन द्वारा माफी मांगी जाए। साथ ही उन्हें 1 करोड़ का मुआवजा दिया जाए। साथ ही दिल्ली के तिस हजारी कोर्ट में कानूनी कार्यवाही के दौरान उनका जो भी खर्च हुआ है उसकी भी मांग IAS अधिकारी ने की है। इस संबंध में टीआरपी ने IAS अधिकारी अनिल टूटेजा से फोन पर संपर्क करने की कोशिश की मगर उनसे चर्चा नहीं हो सकी।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू
 पर