भारत जोड़ो यात्रा को रोकने के सुझाव पर कांग्रेस ने दिया जवाब कहा- पहले चीन से आने वाली फ्लाइट को रोकें

नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा है कि केंद्र सरकार भारत जोड़ो यात्रा से घबरा गई है। उन्होंने आगे कहा कि मेरा सवाल है कि केंद्र सरकार ने सबसे पहला खत राहुल गांधी को क्यों लिखा? केंद्र सरकार बताए कि क्या कोविड प्रोटोकॉल हैं? 

दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि सरकार कोरोना के मामलों के हिसाब से, साक्ष्यों के आधार पर प्रोटोकॉल बनाए। साक्ष्यों के आधार पर बनाए कोविड प्रोटोकॉल को ही मानेंगे। सबसे पहले केंद्र सरकार को राज्यों के मुख्यमंत्रियों को चिठ्ठी लिखनी चाहिए। हम कल दिल्ली जाएंगे, देखना होगा, दिल्ली पुलिस क्या करेगी? हमारी यात्रा जारी रहेगी।सरकार पहले चीन से आने वाली फ़्लाइट रोके।

आपको बता दें कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा Delhi-NCR पहुंच चुकी है। आज भारत जोड़ो यात्रा दिल्ली से सटे फ़रीदाबाद में चल रही है। राहुल गांधी के साथ सांसद दीपेन्द्र हुड्डा भी मौजूद हैं। फरीदाबाद पहुंची भारत जोड़ो यात्रा में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और वरिष्ठ नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला और कुमारी शैलजा राहुल गांधी के साथ हैं।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू
 पर