
विशेष संवादाता, रायपुर
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महामंत्री और प्रदेश कांग्रेस की नवनियुक्त प्रभारी कुमारी शैलजा आने वाली हैं। यह उनका पहला दौरा है। इसके लिए पीसीसी ने भी पूरी तैयारी कर ली है और 26 दिसंबर को बैक टू बाइक उनकी बैठक में सभी को उपस्थित रहने की ताकीद भी कर दी गई है।
बाकायदा प्रभारी महामंत्री अमरजीत चावला ने पात्र के साथ दिन और समय की जानकारी भी दी है। बता दें पीएल पुनिया के स्थान पर कुमारी शैलजा को छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस प्रभारी नियुक्त किया गया है।
कुमारी शैलजा 25 दिसंबर रविवार को विस्तारा फ्लाइट से शाम करीब 7 बजकर 40 मिनट पर रायपुर पहुंचेंगी। 26 दिसंबर को सुबह 10.30 बजे राजीव भवन में वो प्रदेश कांग्रेस कमेटी की बैठक में शामिल होंगी। इसके बाद 27 दिसंबर मंगलवार को सुबह 9 बजकर 10 बजे पर रायपुर एयरपोर्ट से नई दिल्ली के लिये रवाना होंगी।
